ज्ञान भंडार
अर्थी पर लिटा शव के चेहरे से हटाया कफन, लाश को देख चौंक गए लोग
चतरा(झारखंड)। यहां पत्थलगड़ा में शुक्रवार को अजीब घटना सामने आई। अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे मृतक के परिजन तब चौंक गए, जब चेहरे से कफन हटाने पर महिला की जगह पुरुष की अधजली लाश पड़ी मिली। आनन-फानन में अंतिम संस्कार रोक लोगों ने एंबुलेंस ड्राइवर से संपर्क साधा तब सारा मंजर समझ में आया। क्या है मामला…?
-दरअसल, पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र निवासी मधु ने बुधवार को गलत दवा खा लिया था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
-परिजनों ने उसे हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पर हालत में सुधार ना होने पर उसे रांची स्थित रिम्स लाया गया।
-इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद मधु का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
-परिजनों ने शव पर लगे नाम व पता की पर्ची को देख, बिना चेहरा देखे उसे देर रात घर ले आए। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई।
-परिजनों ने उसे हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पर हालत में सुधार ना होने पर उसे रांची स्थित रिम्स लाया गया।
-इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद मधु का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
-परिजनों ने शव पर लगे नाम व पता की पर्ची को देख, बिना चेहरा देखे उसे देर रात घर ले आए। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई।
-अंतिम यात्रा के पूर्व जब चेहरे से कफन को हटाया गया तो लोग चौंक गए। मधु की जगह किसी पुरुष की अधजली लाश पड़ी थी।
-एंबुलेंस के ड्राइवर से फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि यह लाश चाईबासा निवासी किसी पुरुष की है।
-रिम्स के स्टाफ की लापरवाही से शवों की बदली हो गई। इसके बाद चाईबासा पहुंचे मधु के शव को वापस चतरा लाने की कार्रवाई की गई।
-एंबुलेंस के ड्राइवर से फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि यह लाश चाईबासा निवासी किसी पुरुष की है।
-रिम्स के स्टाफ की लापरवाही से शवों की बदली हो गई। इसके बाद चाईबासा पहुंचे मधु के शव को वापस चतरा लाने की कार्रवाई की गई।