भगवान भास्कर के दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर चलते ही मांगलिक कार्यों पर लगा विराम समाप्त हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र में करीब पांच हजार जवान तैनात किए गए हैं।
बुधवार देर शाम तक आईजी मेला जीएस मर्तोलिया एवं मेलाधिकारी ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दावा किया कि पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
मेला नियंत्रण भवन में बने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक साथ मेला क्षेत्र की पल-पल की जानकारी ली जा रही है। आईजी जीएस मर्तोलिया ने बताया कि प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धकुंभ पुलिस की है। किसी भी श्रद्धालु को घबराने की जरूरत नहीं हैं।
मेले की सकुशलता के लिए मेलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने कई अधिकारियों के साथ माया देवी, चंडी देवी एवं मनसा देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की।