National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

आईएस कर सकता है भारत पर हमला

is terrorनई दिल्ली : आतंकी संगठन आईएस भारत में आतंकी हमले करा सकता है। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने ऐसी चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत को मध्यपूर्व में सक्रिय इस आतंकी समूह की साजिशें नाकाम करने के लिए सारे कदम उठाने चाहिए। लंदन में 15-16 जनवरी को हुई भारत-ब्रिटेन आतंकरोधी समूह की बैठक के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों ने भारतीय पक्ष को इसकी जानकारी दी थी। बैठक के दौरान भारत ने ब्रिटेन से पाकिस्तान पर इस बात के लिए दबाव डालने को कहा कि वह अच्छे और बुरे आतंकियों का भेद न करे और आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए। ब्रिटेन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर संबंध हैं। भारत ने ब्रिटेन में भी लश्कर ए तैयबा के हमले की आशंका जताई। ब्रिटिश अधिकारियों को उनके देश में बढ़ते चरमपंथी तत्वों की वजह से आईएस के हमले की आशंका जताई है। गौरतलब है कि पिछले साल मई में मुंबई के चार युवक आईएस में शामिल होने के लिए इराक-सीरिया गए थे। इनमें से एक आरिब मजीद को नवंबर में वापस लौटने पर गिरफ्तार किया गया था। आईएसआईस का ट्विटर हैंडलर मेहदी मसरूर बिस्वास के मामले ने भी चिंता बढ़ा दी है।
भारत का दौरा करने वाला आईएस आतंकी ढाका में गिरफ्तार
बांग्लादेश की राजधानी में आईएस के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश पुलिस खुफिया शाखा के उपायुक्त मसूदुर रहमान ने कहा कि गिरफ्तार होने वालों में बांग्लादेश में आईएस का मुख्य संचालक शेखावतुल कबीर भी शामिल है। कबीर अक्सर भारत और पाकिस्तान की यात्राएं करता रहता था। अन्य की पहचान अनवर हुसैन, रबीबुल इस्लाम तथा नजरूल इस्लाम के रूप में हुई है। आतंकियों को ढाका के जतराबरही तथा खिखेत इलाके से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक लैपटॉप तथा आईएस की पर्चियां बरामद हुई हैं।

Related Articles

Back to top button