टॉप न्यूज़फीचर्ड

आंध्रप्रदेश में सिरफिरे में 11 युवतियों पर इंजेक्शन से किया हमला

psycho1राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश)। महिलाओं और युवतियों को इंजेक्शन देकर निशाना बनाने वाले एक विक्षिप्त व्यक्ति ने आंध्रप्रदेश में दहशत पैदा कर दी है। उसने राज्य के पश्चिम गोदावरी जिले में 11 महिलाओं पर कथित तौर पर इंजेक्शन से हमला किया है। नरसापुरम की पुलिस उपाधीक्षक सौम्य लता ने आज बताया, अभी तक जिले के विभिन्न थाने में महिलाओं पर हमले के 11 मामले दर्ज किए गए हैं। विक्षिप्त व्यक्ति इंजेक्शन से महिलाओं पर हमला करता है।
उन्होंने कहा, उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है जिसने पिछले एक हफ्ते से जिले में दहशत फैला रखी है। उन्होंने कहा कि उसे पकड़ने के लिए 40 विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक जो मामले सामने आए हैं उस मुताबिक व्यक्ति ने पीड़िताओं में कुछ अज्ञात पदार्थ इंजेक्ट कर दिया और फरार हो गया। डीएसपी ने कहा कि कुछ पीड़िता को अस्पताल ले जाना पड़ा। उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई। बहरहाल उसके बाद उन्हें कोई और बीमारी नहीं हुई। उन्होंने कहा, हमने उस व्यक्ति का स्केच जारी किया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने खोज तेज कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी द्वारा हमले के दौरान छूट गयी एक सूई भी बरामद की गयी है और इसे जांच के लिए भेजा गया है। बहरहाल इसमें कोई दवा या पदार्थ नहीं मिला। इस बीच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कानूऩ़़व्यवस्था: आऱ पी़ ठाकुर ने अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए एक लाख रूपये ईनाम की घोषणा की है। पश्चिम गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण ने भी लोगों से कहा है भयभीत नहीं हों और उनसे अपील की है कि व्यक्ति के बारे में पुलिस को ठोस सूचना मुहैया कराएं।

Related Articles

Back to top button