उत्तर प्रदेश

आईआईटी कानपुर ने 135 छात्रों को किया टर्मिनेट, मिलेगा अपील करने का मौका


कानपुर : आईआईटी कानपुर प्रशासन ऐकडेमिक्स में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने वाले 135 छात्र-छात्राओं को टर्मिनेट कर दिया है। यह अहम निर्णय सोमवार को परिसर में हुई सीनेट मीटिंग के दौरान लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस कदम को अस्थायी बताया है क्योंकि इस दिशा में 31 दिसंबर को अगली सीनेट मीटिंग के दौरान कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। टर्मिनेशन प्रक्रिया को लेकर आईआईटी कानपुर के डेप्युटी डायरेक्टर मनींद्र अग्रवाल ने बताया, ऐकडेमिक्स में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने पर 135 छात्र-छात्राओं को टर्मिनेट कर दिया गया है लेकिन यह अस्थायी है। इन छात्रों को बहाली के लिए अपील करने का मौका मिलेगा। हालांकि, जो बेहतर प्रदर्शन कर पाने में असफल रहे हैं और उनका ट्रैक रेकॉर्ड भी बुरा है, उन्हें हमेशा के लिए टर्मिनेट कर दिया जाएगा। बाकी अन्य की बहाली कर दी जाएगी।

प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया, छात्र-छात्राओं को उनके टर्मिनेशन के खिलाफ अपील करने के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा। उनकी अपील सीनेट मीटिंग के दौरान सुनी जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कई बार ऐसा भी होता है कि बीमारी आदि के चलते छात्र-छात्राएं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों, जिनका ट्रैक रेकॉर्ड अच्छा होता है उन्हें पढ़ाई करने का अवसर दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button