व्यापार

आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन को कई करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट मिला

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
ifनई दिल्लीः आईएल एंड एफएस ट्रान्सपोर्टेशन नेटवर्क्स लि. ने सूचित किया है कि 8 सितंबर 2015 को उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फागने सोनगढ़ एक्सप्रेसवे लि. ने महाराष्ट्र राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग- 6 के सेक्शन फागने – गुजरात/महाराष्ट्र बोर्डर (पैकेज-3) के 4 लेनिंग का विकास करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ बीओटी आधार पर करार किया है, जो टोल आधारित है। इस कॉन्ट्रेक्ट की अवधि 19 वर्षों की है, जिसमें निर्माण अवधि के 910 दिन भी शामिल है। इस कॉन्ट्रेक्ट की कुल लागत 1,885.74 करोड़ रुपए है।

Related Articles

Back to top button