दिल्लीराष्ट्रीय

आईएसआईएस में भर्ती होने गया कंप्यूटर एक्सपर्ट चेन्नई से गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: आईएसआईएस में भर्ती होने जा रहे कंप्यूटर एक्सपर्ट को शुक्रवार को चेन्नई से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने गिरफ्तार किया। 23 साल के इस शख्स पर आरोप है कि वह आईएसआईएस में भर्ती होने सूडान पहुंच चुका था।सूडान में ट्रेनिंग के बाद उसे लीबिया में तैनात किया जाना था। गिरफ्तार किया गया शख्स नसीर पकीर मोहम्मद isis-soldiers-1448290520एक कंप्यूटर एक्सपर्ट है। मई में जब नसीर दुबई में था तो वह मैड अल्लाह नाम के किसी शख्स के संपर्क में था। मैड अल्लाह ने नसीर से सूडान जाने के लिए कहा, जहां से उसे लीबिया जाकर आईएसआईएस को ज्वॉइन करना था।नसीर की संदिग्ध एक्टिविटीज के चलते सूडान के अफसरों ने गिरफ्तार कर चेन्नई भेज दिया। एनआईए चीफ शरद कुमार ने मामले को कन्फर्म किया है।काउंटर टेरर सोर्सेस के मुताबिक नसीर के पिता दुबई में कार के शोरूम में काम करते थे। 2014 में नसीर दुबई गया था, मई 2015 में वह चेन्नई लौटकर आया और फिर दोबारा गया। इसी दौरान नसीर आईएसआईएस की एक्टिविटीज पर ऑनलाइन नजर रखने लगा। नसीर से वादा किया गया कि सूडान में ट्रेनिंग के बाद उसे लीबिया में तैनात कर दिया जाएगा। वहीं, होम मिनिस्ट्री की जानकारी के मुताबिक अब तक 23 भारतीय आईएसआईएस ज्वॉइन कर चुके हैं। 23 में से 6 लोगों के मारे जाने की भी सूचना है।

Related Articles

Back to top button