अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस ने उत्तरी इराक में दर्जनों लोगों को बंधक बनाया

isis in iraqकिरकुक [इराक]। इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने अपना झंडा जलाये जाने की घटना के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश करने के दौरान उत्तरी इराक के दो गांवों से दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया। एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि किरकुक प्रांत के अल-शजारा और घारीब गांवों से कुल 170 लोगों को बंधक बना लिया गया है। इन गांवों में आईएस के दो झंडे जलाए गए थे जिसके बाद जिहादियों ने यह कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि करीब 30 वाहनों पर सवार होकर आये आईएस के सदस्य लोगों को बंधक बनाकर हवीजा लेकर गये। अल-शजारा के एक निवासी ने बताया कि महिलाओं ने आईएस उग्रवादियों से निवेदन किया कि वे इन लोगों को नुकसान ना पहुचाएं। इसके जवाब में लड़ाकों ने कहा कि वे जांच करेंगे और सिर्फ उन लोगों को सजा देंगे जो गांव में झंडा जलाने के लिए जिम्मेदार हैं। घारिब गांव के एक निवासी ने बताया कि उग्रवादी गांव के करीब 90 लोगों को ले गए। उसने यह भी बताया कि लड़ाकों ने कहा कि वे उन 15 लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने उनका झंडा जलाया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button