स्पोर्ट्स
आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार टीम इंडिया

दुबई (ईएमएस)। टीम इंडिया बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बनी हुई है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे में 75 रन की जीत के साथ ही सीरीज में बराबरी हासिल की है।
एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक नंबर एक स्थान बरकरार रखने से भारतीय टीम 10 लाख डालर की ईनामी राशि भी प्राप्त करेगी। आईसीसी ने भारत की जीत के बाद ट्वीट कर पुष्टि की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत से भारत का एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक नंबर एक स्थान और 10 लाख रूपए का नकद पुरस्कार तय है।