स्पोर्ट्स

आखिर कौन करना चाहता है तीसरे टी-20 में धोनी को बाहर!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है| दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में तीसरा मैच किसी फाइनल से कम नहीं होगा| ऑस्ट्रेलिया जहां अपने प्लेइंग-11 में बदलाव के बारे में नहीं सोच रहा होगा तो वहीं गुवाहाटी ट्वंटी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती है| तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है| ऐसे में उनको इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है| भुवनेश्वर या बुमराह की जगह उनको जगह दी जा सकती है लेकिन एक पूर्व इंडियन क्रिकेटर का मानना है कि धोनी को बाहर करके दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहिए|

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर की माने तो तीसरे और आखिरी ट्वंटी20 मैच के लिए धोनी की जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया जाना चाहिए| आगरकर ने इसके पीछे लॉजिक कुछ ऐसा दिया है, “दिनेश कार्तिक अच्छे टच में चल रहे हैं और पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू कर देते हैं| मुझे मालूम है कि विराट कोहली ये बदलाव नहीं करेंगे लेकिन मेरे हिसाब से टीम में धोनी की जगह दिनेश को चुना जाना चाहिए|” ईएसपीएन क्रिकइंफो पर अगारकर ने ऐसा कहा वहीं टीम में नेहरा को भी जगह मिल सकती है| देखना होगा कि विराट गुवाहाटी ट्वंटी20 में मिली हार के बाद प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन में बदलाव करते हैं या नहीं|

Related Articles

Back to top button