National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

आगरा होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें हुईं रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला

agra trainआगरा। सर्दी के दौरान कोहरे की वजह से रेलवे ने आगरा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदला जा चुका है। रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ भूपिंदर ढिल्‍लन ने बताया कि आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14211) एक जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी। ऐसे में नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी (14212) 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी। उज्जैन-देहरादून (सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 14309) उज्जैनी एक्सप्रेस एक जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी क्रम में देहरादून-उज्जैन (सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 14310) उज्जैनी एक्सप्रेस 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी। छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 15107) 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी। मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 15108) 31 दिसंबर से 16 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। प्राप्‍त्‍ा जानकारी के अनुसार, हावड़ा-श्रीगंगानगर तूफान एक्सप्रेस (13007) मुगलसराय से श्रीगंगानगर के बीच दिनांक 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। ऐसे में श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से मुगलसराय के बीच दो जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी। पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237/13239) एक जनवरी से 16 फरवरी तक और कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238/13240) एक जनवरी से 16 फरवरी तक कानपुर से इटावा-टूंडला-राजा की मंडी-आगरा कैंट के बजाय परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलेगी। दूसरी ओर आगरा-बांदीकुई रेलखंड पर स्थित ईदगाह-बिचपुरी के मध्य स्थित रेलवे समपार फाटक के मरम्‍मत कार्य की वजह से चार दिसंबर से 19 दिसंबरर तक सुबह सात से शाम सात बजे तक बंद रहेगा।

Related Articles

Back to top button