राष्ट्रीय

आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुशील मोदी को मिली जमानत

smodi-20-02-2016-1455962295_storyimageदस्तक टाइम्स एजेंसी/आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को शनिवार को जमानत मिल गई। भभुआ के सीजेएम  कोर्ट ने 1000 रुपए के पर्सनल बांड पर उन्हें जमानत दी। गौरतलब है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान 28 सितंबर को भभुआ के चुनावी सभा में वोटरों को लुभाने के लिए फ्री लैपटॉप, कलर टीवी और साड़ी देने की बात कही थी। इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रशासन की ओर से स्थानीय थाना में केस दर्ज की गई थी। हालांकि, बाद में नौ अक्टूबर 2015 को सुशील मोदी को थाने से 10,000 के मुचलके पर जमानत मिल गई थी। शनिवार को भभुआ कोर्ट ने भी इस मामले में उन्हें जमानत दे दी।

 

Related Articles

Back to top button