उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

आजमगढ़ के एसपी कार्यालय में बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक

वाराणसी : पूर्वांचल में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आजमगढ़ जिले में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन के प्रयोग पर रोक लगा दी गई। इस पर संदेश लगा दिया गया है कि कोरोना वायरस अलर्ट की वजह से अगले कुछ दिनों के लिए मैनुअल उपस्थिति दर्ज की जाएगी।बायोमेट्रिक मशीन की जगह पुलिसकर्मियों की हाजिरी रजिस्टर पर ही ली जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर किया गया है, किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस की बीमारी न फैले इसलिए कुछ दिनों के लिए बायोमेट्रिक मशीन बंद कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर मीरजापुर जिले में बीती रात शहर के एक होटल में ठहरने के लिए पहुंचे इटली के सात पर्यटकों को लेकर हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने कोरोना की अफवाह पर पर्यटकों को कमरा देने से साफ मना कर दिया। देर रात सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को ट्रिपल लेयर मास्क पहनने को दिया। साथ ही उनकी मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी गई।

विभाग ने इटली के पर्यटकों की जानकारी नोडल अधिकारी कोरोना, लखनऊ को दी गई। रात भर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद शुक्रवार 11 बजे जांच हुई और वाराणसी के अधिकारियों को सूचना देकर उनको वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। मीरजापुर के डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि इटली के सभी पर्यटक 25 फरवरी को भारत आए हैं और 9 मार्च तक यहां रहेंगे। लखनऊ के अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस समय देश में 425 इटैलियन पर्यटक हैं और सभी के सैर सपाटे पर रोक लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button