उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

आजम-शाह के प्रचार करने पर प्रतिबंध

rokaलखनऊ। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव अमित शाह और समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव आजम खान के उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।दिल्ली स्थित चुनाव आयोग की तरफ  से शुक्रवार रात आदेश जारी किए गए कि शाह और आजम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कोई रैली  जनसभा  जुलूस या रोड शो नहीं कर सकेंगे।आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिए कि शासन प्रशासन इस तरह की जनसभाओं  रैलियों  जुलूस और रोड शो की कतई अनुमति न दें जहां इन दोनोंं नेताओं को शामिल होना हो या शामिल होने की संभावना हो।आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को यह आदेश भी दिया है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ  बयान देने के लिए आजम और शाह के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज हो। शाह पर आरोप है कि उन्होंने जाट समुदाय के लोगों से इस चुनाव में मुजफ्फरनगर हिंसा का बदला लेने को कहा। वहीं आजम ने गाजियाबाद में रैली के दौरान कहा कि कारगिल युद्घ में जीत मुसलमान सैनिकों की वजह से हुई। शाह के खिलाफ  तो पहले ही शामली और बिजनौर में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वहीं आजम को आयोग की तरफ  से नोटिस जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button