मनोरंजन

आज गूगल ने डूडल बनाकर हंटरवाली ‘फीयरलेस नादिया’ को दी श्रद्धांजलि

ऑस्‍ट्रेलियाई अभिनेत्री और स्‍टंटवुमन ‘फीयरलेस नादिया’को उनकी 110वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है. अपने हैरतअंगेज स्टंट्स की वजह से फेमस नादिया का असली नाम मैरी एन इवांस है. महज 5 वर्ष की उम्र में वह भारत आई जहां उन्होंने कई हुनर सीखे. 1935 में रिलीज हुई फिल्म ‘हंटरवाली’ की वजह से उनका नाम हंटरवाली पड़ गया था.आज गूगल ने डूडल बनाकर हंटरवाली ‘फीयरलेस नादिया’ को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने ‘देश दीपक’ और ‘नूर-ए-यमन’ जैसी फिल्‍मों में काम किया था. खतरनाक से खतरनाक स्टंट को वह खुद किया करती थीं. उनके लिए चलती ट्रेन में फाइट करना, घुड़सवारी, झरनों से कूदना, सीढ़ियों व हवाई जहाज से लटकना या शेरों की बीच शूट करना बेहद आसान था.

1908 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में जन्मीं नादिया के पिता एक सैनिक थे और मां ग्रीक थीं. जानकर आश्चर्य होगा कि उनकी फिल्म‘हंटरवाली’को 80 हजार रुपये में बनाया गया था. जो कि 6 महीनों में तैयार हुई थी. इस फिल्‍म में कई तरह के स्‍टंट्स दिखाए गए थे. इस फिल्म ने उन्हें सही मायनों में असल पहचान दिलाई थी.

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/Y0A6a09C7hM

Related Articles

Back to top button