ज्ञान भंडार

आज भारत में लॉन्च होगा Moto G4, जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारे में

l_moto-4g-1466488836मोटोरोला मोटो जी4 फोन 44 जून को अमेजन पर लाॅन्च करेगी। मोटो जी4 प्लस (16GB/2GB) की कीमत 13,499 रुपए देखते हुए इसके 11 हजार रुपए तक होने का अनुमान है। मोटो जी4 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले हैं। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इस हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 से लैस है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 550 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 

मोटो जी4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।मोटो जी4 का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो जी4 को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। यह हैंडसेट माइक्रोयूएसबी, 3.5mm एमएम हेडसेट जैक, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास कनेक्टिविटी से लैस है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

रेडमी नोट3, यूनिकाॅर्न आैर ले2 से कितना अलग?

प्रोसेसर रेडमी नोट३ (स्नैपड्रेगन 650), यूनिकाॅर्न (मीडियाटेक हलियो पी10) आैर ले2 (स्नैपड्रेगन 652)रैम रेडमी नोट3 (3GB), यूनिकाॅर्न (4GB) आैर ले2 (3GB)स्टोरेज रेडमी नोट3 (32GB), यूनिकाॅर्न (32GB) आैर ले2 (32GB)कैमरा रेडमी नोट3 (16MP/5MP), यूनिकाॅर्न (16Mp/3NP) आैर ले2 (16MP/8MP)बैटरी रेडमी नोट3 (4000 mAh), यूनिकाॅर्न (4000 mAh) आैर ले2 (3000 mAh)

 
 
 

Related Articles

Back to top button