ज्ञान भंडार

आज लॉन्च होगा लेनोवो फेब, 4050 mAh फोन….

lenovo-phab-2-plus-08-11-2016-1478585265_storyimage मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो मंगलवार को अपना फेब 2 प्लस मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए से बेचेगी।

कंपनी ने इस फोन को लेनोवो फेब 2 और लेनोवो फेब 2 प्रो के साथ इसी साल टेक वर्ल्ड इवेंट में पेश किया था। बता दें कि यह फोन फेब 2 का प्रीमियम वेरियंट फोन है और इसकी कीमत तकरीबन बीस हजार होगी।

जानें इसकी खूबियां

-लेनोवो फेब 2 प्लस के बैक कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

-6.4 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।

-कंपनी इस फोन में तीन जीबी रैम दे रही है।

– इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी8783 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए मालीटी720 जीपीयू है।

-इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 32 जीबी का स्टोरेज है। इसके अलावा इसे 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

-लेनोवो फेब 2 प्लस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल एलइडी के साथ 13 मेगा पिक्सल का रियल कैमरा और आठ मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-फोन में बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह फोन 4 जी भी सपोर्ट करेगा।

 
 
 

Related Articles

Back to top button