ज्ञान भंडार

आज से अमेजन डॉट इन पर बिकना शुरू हुआ नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन

कल चीनी स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन एम2 लाइट स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को उपभोक्ता अमेजन डॉट इन पर आज (9 मई) से खरीद सकते है.

आज से अमेजन डॉट इन पर बिकना शुरू हुआ नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो- इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें फ्रंट 16 मेगापिक्सल का और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसकी मोटाई 7.55 एमएम है. इसमें पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें ‘नियोविजन 6’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह यूजर्स इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को दो भागों में बांट कर अलग-अलग काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: CBI की शरण में कपिल मिश्रा, कहा : केजरीवाल से सीखा है लड़ना रुकुंगा नहीं

वही नूबिया इंडिया के कंट्री हेड एरिक ह्यू ने कहा कि, एम2 लाइट युवाओं से प्रेरित उत्पाद है. हमने एक ऐसा उत्पाद बनाया है, जो स्टाइलिश दिखता है, आकांक्षा के स्तर से मेल खाता है तथा उत्कृष्ट रूप से कार्य करता है.

Related Articles

Back to top button