उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

आज से हड़ताल पर रहेंगे ट्रक ऑपरेटर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ. टोल व्‍यवस्‍था खत्‍म करने की मांग पर अड़े यूपी समेत देशभर के ट्रक ऑपरेटर गुरुवार सुबह 6 बजे से busअनिश्चितकालीन चक्‍का जाम करने जा रहे हैं। इसके बाद लखनऊ समेत यूपी के करीब 45 हजार ट्रकों के पहिये थम जाएंगे। इससे यूपी आने और बाहर जाने वाली माल की ढुलाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी। प्रदेश में ट्रकों के जरिये ही सब्‍जी, अनाज से लेकर प्‍लास्टिक, बिल्डिंग मैटेरियल और मेडिकल के अलावा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस तक लाया जाता है।लंबे समय से टोल व्‍यवस्‍था बंद करने को लेकर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच बात चल रही थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने चक्‍काजाम करने का ऐलान कर दिया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर यूपी के ट्रक ऑपरेट एंड ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन टोटा से जुड़े यूपी के करीब चालीस हजार ट्रक ऑपरेटर गुरुवार सुबह 6 बजे से अनिश्‍चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। टोटा के अध्‍यक्ष अरुण कुमार अवस्‍थी ने बताया कि भ्रष्‍टाचार और लूट का अड्डा बन चुके टोल प्‍लाजाओं को जब तक सरकार बंद नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।खाने-पीने से लेकर हर सामान के पड़ सकते हैं लाले यूपी में ट्रकों के रोजमर्रा इस्‍तेमाल होने वाला हर सामान लाया जाता है और दूसरे प्रदेशों में भेजा जाता है। चक्‍का जाम होने के बाद न तो माल यूपी में आ सकेगा और न ही यूपी से बाहर जा पाएगा। जानकारों का कहना है कि यदि हड़ताल एक दिन से ज्‍यादा रही तो परेशानी खड़ी हो सकती है। सब्‍जी से लेकर दाल-अनाज तक की आवक मंडियों तक न होने पर महंगाई बढ़ने और कालाबाजारी तक का खतरा बन सकता है।टोल व्‍यवस्‍था खत्‍म करने की मांग कर रहे ट्रक ऑपरेटर कई अन्‍य मांगों पर भी अड़े हुए हैं। इनमें ट्रांसपोर्ट पर टीडीएस कटौती को तत्‍काल बंद करने, माल परिवहन लाइसेंस लेने की अनिवार्यता खत्‍म करने की मांग शामिल हैं। इसके अलावा लोकल स्‍तर पर लखनऊ में सीतापुर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर की स्‍थापना करने और यूपी पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टरों, ट्रक ड्राइवरों और स्‍टाफ का शोषण बंद करने की मांग शामिल है।

Related Articles

Back to top button