फीचर्डराष्ट्रीय

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी: राजनाथ

rajnath_1नर्इ दिल्लीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गुरदासपुर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और जल्द ही इसकी सफलता के परिणाम सामने आएंगे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस के मौके आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भोपाल गए सिंह ने कहा कि दिल्ली में वह वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति का जायजा लेने के बाद भोपाल आये हैं। सिंह ने कहा कि गुरदासपुर में हालात काबू में हैं और सुरक्षा बलों को जल्द ही सफलता हाथ लगेगी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कहा कि सेना के विशेष आतंकवादी निरोधक दस्तों को गुरदासपुर भेजा गया है और सेना की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें गृह सचिव एल सी गोयल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहें। गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक से बात कर पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा बलों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार बार्डर रेंज के महानिरीक्षक ने कहा है कि दीनानगर थाने में किसी को बंधक नहीं बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button