राष्ट्रीय

आतंकियों के निशाने पर दिल्ली मैट्रो: समिति

delhi metroनई दिल्ली: संसद की एक समिति ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने की त्वरित जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए एेसा करना जरूरी है। समिति ने सुझाव दिया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर दिल्ली पुलिस की मौजूदगी को और बढाया जाना चाहिए। गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की 189वीं रिपोर्ट के अनुसार,‘‘समिति ने यह पाया कि दिल्ली में प्रतिदिन मेट्रो से 25 लाख यात्री सफर करते हैं और देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एेसा प्रतीत होता है कि मानवीय आपदा या आतंकी हमला संभाव्य है।’’
समिति ने कहा कि दिल्ली पुलिस को एेसी किसी आपदा या हमलों से निपटने के लिए एहतियती कदम उठाना जारी रखना चाहिए। इसमें कहा गया कि दिल्ली पुलिस को केंद्रीय औदयोगिक सुरक्षा बल के साथ करीबी समन्वय बनाकर काम करना चाहिए और इसमें कोई खामी नहीं होनी चाहिए। और अधिक स्टेशनों पर दिल्ली पुलिस की तैनाती की भी समीक्षा करनी चाहिए। इसमं कहा गया कि दिल्ली मेट्रो में छह नये मेट्रो पुलिस थाने सृजित करने का प्रस्ताव है।

Related Articles

Back to top button