राज्य
आतंकी घटनाओं और एलओसी पर गोलाबारी को महबूबा ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रियासत में आतंकी घटनाओं और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी की निंदा की है। श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि गोलाबारी की घटनाएं और आतंकी हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
महबूबा ने कहा कि हमारा मानना है कि जंग और इस तरह की गोलाबारी से सबसे ज्यादा नुकसान हमारी रियासत को होता है। महबूबा का बयान उस वक्त आया है जब कि एलओसी से सटे राजोरी और नौशेरा सेक्टर के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है।
ये भी पढ़े: शहीद अफसर के कातिलों के पोस्टर जारी, कातिलों को पकड़ने की मुहिम हुई तेज
वहीं दूसरी ओर कश्मीर के पुलवामा में भी आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर शनिवार को फायरिंग की गई है। मिली सूचना के अनुसार आतंकियों द्वारा त्राल में सुरक्षाबलों पर हुई फायरिंग के बाद से इस पूरे इलाके में सेना का सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।