![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/jrgrgfsfcefwvg.jpg)
बिजनौर के एसपी अजय साहनी ने कहा “पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बिजनौर और पड़ोसी इलाकों में धार्मिक संस्थानों पर सख्त निगरानी रखती हैं और बाहरी इलाकों में बाहरी लोगों पर भी निगरानी करती हैं। जिन युवकों को छोड़ा गया है वह आतंकी संगठनों से प्रभावित थे। लेकिन इन्होंने अभी कोई अपराध नहीं किया था।”
बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के लिए छह राज्यों की पुलिस से जुड़े एक संयुक्त अभियान में गुरुवार को 19 से 25 साल के बीच चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। आठ अन्य को हिरासत में लिया गया था। उनमें से छह से यूपी एटीएस ने पूछताछ की थी, जबकि दो को महाराष्ट्र में हिरासत में लिया गया था।
साहनी ने कहा, “यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा कर दिया गया है। उनके माता-पिता को नोएडा से बुलाया गया था और उन्हें सौंप दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन युवकों को छोड़ा गया है, उनपर भी पुलिस नजर रखेगी साथ ही परिजनों से भी कहा गया है कि उनकी निगरानी करें।