अपराधराज्यराष्ट्रीय

टूटी पटरी से निकली अवध असम एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से हादसा टला

टूटी पटरी से निकली अवध असम एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से हादसा टला
टूटी पटरी से निकली अवध असम एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से हादसा टला

जयपुर: पंजाब के मानसा के समीप नरिंद्रपुरा गांव के पास रेल लाइन दो फीट तक टूटने के बावजूद चालक की सूझबूझ से डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ (बीकानेर) को जा रही अवध-असम एक्सप्रेस गुरुवार सवेरे ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। इस दौरान किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

रेलवे और स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। रेलवे के तकनीकी स्टॉफ की टीम ने रेल लाइन की मरम्मत के बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया। रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिब्रूगढ़ (असम) से चलकर लालगढ़ (बीकानेर) को जा रही अवध- असम एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 05909 मानसा के समीप गांव नरिंद्रपुरा से मानसा की तरफ बढ़ी तो डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ड्राइवर ने रेल लाइन में गड़बड़ी की आशंका होने पर ट्रेन रोक दी। देखने पर पता चला कि रेल लाइन का दो फीट का टुकड़ा गाड़ी का इंजन गुजर जाने से टूट गया था।

यह भी पढ़े: हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम किया एनएच 

मौके पर पहुंचे रेलवे की टेक्निकल टीम के अधिकारी वरिंदर कुमार ने बताया कि यहां रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर हो गया है। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोक लिया। खतरे की कोई बात नहीं है।

गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि गाड़ी मानसा से छह किलोमीटर की दूरी पर थी कि सभी सवारियों को बड़ा शोर सुनाई दिया। नीचे उतरकर देखा तो लाइन टूटी मिली। कुछ देर बाद रेलवे के तकनीकी स्टॉफ ने रेल लाइन की मरम्मत कर गाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button