उत्तर प्रदेश

आदेश दरकिनार, अस्पताल से लौटा रहे मरीज

golibari-ghayal-1-1फिनिक्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कोरांव के विजय पाल, मूरतगंज के मो. नसीम, करछना के लालबहादुर सहित अन्य लोगों को पुरानी नोट देने पर वापस लौटा दिया गया। इन मरीजों ने सरकार के आदेश का हवाला दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही नहीं, दवा काउंटर पर पुरानी नोट न लेने की सूचना चस्पा है। नाजरेथ अस्पताल में जगह-जगह पांच सौ व हजार रुपये का नोट न लेने का बैनर लगा है। यहां भदोही निवासी डेंगू पीड़ित कमला, प्रतापगढ़ की नीतू सहित कई मरीज पहुंचे, पुरानी नोट देने पर उनका इलाज नहीं किया गया। पांच सौ व हजार की नोट बंद होने के बाद निजी अस्पतालों में चल रही मनमानी की यह बानगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ, हजार रुपये के नोट क्या बंद किए मरीजों पर आफत आ गई। अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उन्हें न दवा मिल रही है, न ऑपरेशन हो रहा है। सिविल लाइंस, टैगोर टाउन, जार्जटाउन मुहल्ले में स्थित अस्पतालों के काउंटर पर नौ नवंबर से पांच सौ व हजार के नोट न लेने की सूचना चस्पा कर दी गई है। इसके बाद सौ रुपये की नोट देने पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button