जीवनशैलीस्वास्थ्य

आपको चौंका देंगे सुबह खाली पेट पानी पीने के ये 5 फायदे

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
water_s_650_100115014246सुबह खाली पेट पानी पीने से कई तरह की बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है.खाली पेट पानी पीने से शरीर की सारी गंदगी साफ हो जाती है और खून साफ होता है. वैसे तो एक शख्स को सुबह उठकर लगभग 4 से 5 गिलास पानी पीना चाहिए लेकिन आप इस आदत को डालने की सोच रहे हैं तो शुरुआत एक या दो गिलास से कर सकते हैं.1. सुबह उठकर पानी पीने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ निकल जाते हैं, जिससे खून साफ हो जाता है. खून साफ हो जाने से त्वचा पर भी चमक आती है.2. सुबह उठकर पानी पीने से नई कोशिकाओं का निर्माण होता है. इसके अलावा मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं.3. सुबह उठकर पानी पीने से मेटाबॉलिज्म सक्रिय हो जाता है. अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके सुबह उठकर खाली पेट पानी पीना शुरू कर दीजिए.4. जो लोग सुबह उठकर खाली पेट पानी पीते हैं उन्हें कब्ज की शिकायत नहीं होती. सुबह पेट साफ होने की वजह से ऐसे लोग जो कुछ भी खाते हैं उसका उनके शरीर को पूरा फायदा मिलता है. कब्ज की वजह से होने वाले अन्य रोग भी नहीं होते.5. सुबह उठकर पानी पीने से गले, मासिक धर्म, आंखों, पेशाब और किडनी संबंधी कई समस्याएं शरीर से दूर रहती हैं. बढ़ा पेट कम करने के लिए इन 5 तरीकों से करें शहद का इस्तेमालबैली फैट कम करेंगे ये 5 फलमोटापा कम करने के लिए रोज रात करें ये 3 काम अंडे को बिना पकाए खाने के ये फायदे आपको हैरत में डाल देंगे इन घरेलू उपायों से अपने-आप निकल जाएगी किडनी की पथरी

Related Articles

Back to top button