फीचर्डराष्ट्रीय

आपे से बाहर इंजीनियर ने माता-पिता समेत 20 लोगों पर हमला किया, पुलिस की गोली से हुई मौत

sword-attack_650x400_41450772435करीमनगर: तेलंगाना के करीमनगर में पुलिस की गोली से एक 28 साल के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने मंगलवार की सुबह अपने अभिभावकों समते 22 लोगों पर कथित तौर पर हमला किया था। बलविंदर सिंह नाम का यह शख्स इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर था और बताया जा रहा है कि सिविल सर्विस की परीक्षा में पास नहीं होने की वजह से अवसाद में था।

मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे उसकी अपने माता-पिता से किसी बात पर बहस हो गई जिसके बाद बलविंदर ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक उसके पिता के सिर और मां के पेट पर हमला किया गया।

दो कॉन्सटेबल भी घायल

चश्मदीद गवाह की मानें तो इसके बाद बलविंदर अपने घर से बाहर निकलकर राह चलते लोगों पर हमला करने लगा। इसमें ऑटो रिक्शा चालक और बाइकर समेत कई लोग घायल हुए। इस हमले में दो कॉन्सटेबल भी घायल हो गए जो इस आदमी को काबू में करने की कोशिश कर रहे थे।

जब कई कोशिशों के बावजूद भी बलविंदर अपनी तलवार छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस अफसर ने उस पर गोली चला दी। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस पूरी वारदात में 22 लोग ज़ख्मी हुए हैं और ऑटो रिक्शा चालक के साथ साथ सिंह के माता-पिता की हालत भी गंभीर है।

 

Related Articles

Back to top button