दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

आप के चुनावी घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु

aam1नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है और उसने इसके लिए उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। आप के चुनावी घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं:

-भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सत्ता में आने के 15 दिनों के भीतर जन लोकपाल विधेयक पारित। इसके दायरे में सभी कर्मचारी होंगे।
-करीब 3 ००० मोहल्ला सभाओं की स्थापना की जाएगी। जहां लोग तय करेंगे कि उनको अपने इलाके में क्या चाहिए -पार्क  स्ट्रीट लाइट  अस्पताल या और कुछ।
-सरकारी काम के लिए पैसे का भुगतान केवल मुहल्ला सभाओं के काम के संतुष्ट होने के बाद किया जाएगा।
-बिजली का बिल आधा किया जाएगा और निजी वितरण कंपनियों का आडिट होगा। बढ़ा हुआ बिल सुधारा जाएगा और यदि बिजली वितरण कंपनियां सहयोग नहीं करेंगी तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
-दो लाख सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे।
-जो परिवार प्रतिदिन 7०० लीटर पानी खर्च करेंगे उनसे कोई बिल नहीं वसूला जाएगा। जिन घरेलू उपभोक्ताओं को नवंबर 2०13 तक अधिक बिल मिला है उनका भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
-दिल्ली पुलिस  दिल्ली विकास प्राधिकरण और नगर निगमों को दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में लाया जाएगा।
-अल्पसंख्यकों का संरक्षण होगा और फर्जी एनकाउंटर तथा मुस्लिम युवाओं के खिलाफ फर्जी मामले बंद होंगे।
-कोई भी सरकारी अधिकारी यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसे बर्खास्त किया जाएगा  उसे जेल भेजा जाएगा और उसकी संपत्ति जब्त होगी।
-अशोक खेमका और दुर्गाशक्ति नागपाल जैसे ईमानदार अधिकारियों को प्रोत्साहित और संरक्षित किया जाएगा।
-हर वार्ड में नागरिक सुरक्षा बल बनाया जाएगा जो संकट में फंसे हर व्यक्ति की मदद करेगा।
-यदि दिल्ली सरकार वादी होगी तो न्यायालय में कोई भी मामला स्थगित नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button