दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आप विधायक बिन्नी बोले- दिल्ली सरकार अपने मुद्दे से भटक गई

binniनयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी फिर से नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार अपने मुद्दे से भटक गई है और कल वह इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उधर आम आदमी पार्टी ने भी बिन्नी को मनाने की बजाय उनपर सख्त रुख दिखाया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं वाले लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। कोई जाना चाहता है, तो जाए।बिन्नी ने पार्टी से बात नहीं की। मीडिया के जरिए पार्टी से बात करना गलत है। पार्टी इसका संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस जारी कर सकती है। बताया जाता है कि बुधवार की शाम को अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे विधायकों के साथ मीटिंग की थी पर किसी ने कुछ नहीं कहा, बिन्नी ने भी। पार्टी ने इस बात का फैसला ले लिया है कि कोई भी विधायक लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा।इसके बाद ही बिन्नी का ये तेवर दिखाना माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का टिकट न मिलने का नतीजा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि बिन्नी पहले मेरे पास आए थे मंत्री पद के लिए। अब वो आए थे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए। हमने सीधा कहा है कि किसी भी एमएलए को लोकसभा का टिकट नहीं देंगे। अब वे किन बातों पर नाराज हैं ये खुद बताएं।इससे पहले बिन्नी ने कहा कि जो मुद्दे हमने जनता के बीच कहे थे, और आज के परिदृश्य में काफी अंतर आ गया है। मेरी नाराजगी पहले दिन भी वही थी, जो आज है। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का कोई मलाल नहीं है। लेफ्टिनेंट गवर्नर को भावी मंत्रियों की जो लिस्ट भेजी गई थी, उसमें उनका नाम था लेकिन उन्होंने खुद जाकर अपना नाम कटवाया था।बिन्नी ने कहा कि मैं सिर्फ पार्टी से मुद्दों के आधार पर जुड़ा था। जिन मुद्दों पर पार्टी बनी थी उससे वो भटक रही है। पार्टी से नहीं, सरकार से नाराजगी है। सरकार अपने मुद्दों से भटक रही है। ये मामला मनाने और रुठने का नहीं है। अगर वायदों से भटकते हैं तो जनता के साथ छल हो रहा है। इसके लिए अगर होगा तो भूख हड़ताल करेंगे। गौरतलब है कि सरकार गठन के दौरान भी बिन्नी मंत्री न बनाए जाने से नाराज हो गए थे, जिन्हें मशक्कत के बाद मनाया गया था। 

Related Articles

Back to top button