दिल्लीराष्ट्रीय

आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस बस सेवा शुरू, भाजपा ने नाम पर जताई आपत्ति

bus sevaनई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत कर दी है। फिलहाल यह बस सेवा एक रूट पर उत्तम नगर से सराय काले खां के बीच चलेगी। दिल्ली सरकार की मानें तो यह ट्रंक एंड फीडर बस सेवा योजना के अंतर्गत एक ट्रायल रन है। यह सफल होने के बाद इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इस सेवा का किराया डीटीसी बसों की ही तरह सामान्य होगा। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री सतेंद्र जैन ने बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस सेवा बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए चलाई गई है।

Related Articles

Back to top button