राजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ

चीन पर भरोसा न करे केंद्र सरकार : सपा

saapaलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। कांग्रेसनीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चीन की कारगुजारियां फिर 1962 की याद दिला रही हैं  जब ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ के विश्वास को तोड़ते हुए चीन ने भारत पर हमला कर दिया था। सपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बार-बार यह चेतावनी दी है कि चीन धोखेबाज देश है और उस पर विश्वास करना घातक सिद्ध होगा। यादव ने संसद में भी चीन के हमलावर रुख पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया लेकिन इस संबंध में जो अपेक्षित कार्रवाई होनी चाहिए थी  नहीं की गई। चीन बराबर ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे सीमा पर उत्तेजना बनी रहे और दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार न आने पाए। चौधरी ने कहा कि अभी गत अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान नए सीमा सहयोग समझौते पर दस्तखत किए गए। दोनों देशों ने सीमा पर तनाव टालने के इरादे भी जताए  लेकिन इसके बावजूद चीन समझौतों को कोई मान्यता नहीं दे रहा है। लगातार चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय जमीन पर अतिक्रमण की कारगुजारियां सामने आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि अप्रैल में चीनी सैनिकों ने लद्दाख के देपसांग घाटी में अपने तंबू गाड़ लिए थे। वहीं अब चीनी सैनिकों ने लद्दाख के चुमार क्षेत्र में पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया।

Related Articles

Back to top button