जीवनशैली

आरामतलब जिंदगी से युवा हो रहे कमजोर, नयी उम्र में हृदयाघात का खतरा

जीवनशैली : विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे काम के घंटे, शारीरिक व्यायाम की कमी और खान-पान की गलत आदतों का 20 से 30 साल के बीच की उम्र वाले युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 46,000 शहरी भारतीयों पर किए गए अध्ययन में 30 से 34 साल के बीच की आयु-वर्ग के 78 प्रतिशत लोगों में हृदयाघात का खतरा पाया गया। भारत में प्रति मिनट हृदयाघात से चार मौतें होती हैं।

Related Articles

Back to top button