आर्थिक तंगी से गुज़र रहा हैं ये एक्टर कहा- ‘मैंने जनवरी से एक भी पैसे नहीं कमाए’
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी ने अच्छे-अच्छों की कमर तोड़ दी है। लोगों के कामकाज पिछले करीब ढाई महीने से बंद पड़े हैं जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इस कोरोनो वायरस ने टीवी इंडस्ट्री की हकीकत को भी सामने ला दिया है। लॉकडाउन के दौरान कई टीवी स्टार्स ने अपना दर्द बयां किया है कि वो आर्थिक पेरशानी से गुज़र रहे हैं क्योंकि उन्हें पिछले महीनों का ही पेमेंट नहीं मिला है और ऐसे में घर के ईएमआई, बिजली का बिल और अपने बाकी खर्चे हो ही रहे हैं। इसी बीच फेमस एक्टर रॉनित रॉय ने भी बताया है कि वो भी आर्थिक परेशानी से गुज़र रहे हैं। रॉनित ने बताया कि उन्होंने जनवरी से पैसे नहीं कमाए हैं। एक्टिंग के अलावा उनका एक छोटा सा बिजनेस भी है जिससे काम चल रहा था, लेकिन मार्च में वो भी बंद हो गया।
रॉनित ने बताया कि ‘जब से लॉकडाउन लागू हुआ है उसके बाद से उन्हें उन्हें सैलरी नहीं मिली है। जनवरी से उन्होंने कोई पैसा नहीं कमाया है। उसके बावजूद वो 100 परिवारों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। जब रॉनित से ये पूछा गया कि किसी में शो में करने के 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं, तो एक्टर ने कहा, ‘जब आप कोई भी शो साइन करते हैं तब आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि इसका पेमेंट आपको 90 दिन बाद मिलेगा। ये इंडस्ट्री का पेमेंट रूल है। इसमें किसी की ग़लती नहीं है। अगर आप इस रूल से सहमत नहीं हैं तो कॉन्ट्रेक्ट साइन ही मत करिए और शो में काम करन से मना कर दीजिए’।
आगे रॉनित ने कहा, ‘एक्टिंग के अलावा मेरे एक छोटा सा बजनेस भी है जिससे काम चल रहा था लेकिन मार्च के बाद से वो भी बंद है। अब मेरे पास जो भी है मैं उनमें से कुछ चीज़ों को बेच रहा हूं ताकी में उन 100 परिवारों का सपोर्ट कर सकूं जिनकी जिम्मेदारी मैंने उठाई है। मैं बहुत ज्यादा पैसा वाला तो नहीं हूं, लेकिन ये कर रहा हूं। ऐसे में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस और चैनल्स को कुछ करना चाहिए’।