मनोरंजन

चेन्नई बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आया बॉलीवुड

1-1449166871बॉलीवुड जगत के कई नामचीन सितारों ने चेन्नई में बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।‘वान ह्यूसेन’ और ‘जीक्यू फैशन’ नाइट में मौजूद कई अभिनेताओं ने इस स्थिति पर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा, ‘यह बहुत ही गंभीर मामला है। हमारी सहानुभूति चेन्नई के सभी लोगों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार और सभी एकजुट होकर चेन्नई के लोगों की मदद करेंगे। मैं इस बाढ़ में अपनों को खो चुके लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। पूरे विश्व को यह देखने की जरूरत है कि हमने पृथ्वी के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया है। पृथ्वी को बचाने के लिए यह एक चेतावनी की तरह है।’

अभिनेता आर.माधवन ने कहा, ‘चेन्नई में मेरे कई दोस्त और परिवार के सदस्य मुसीबत का सामना कर रहे हैं। वे अचंभित हैं। मैं छह फुट पानी में सांप और बिच्छुओं से गुजरकर दूध और खाने-पीने का सामान लाने वाले लोगों को सलाम करता हूं।’

चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से भीषण बारिश हो रही है और यहां 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

तमिल अभिनेत्री ताप्सी पन्नू का कहना है, ‘यह बहुत ही दुखद है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसके लिए किसे दोष दूं। यह दोष इन लोगों का नहीं है लेकिन फिर भी ये इस मुसीबत का सामना कर रहे हैं।’

पन्नू ने कहा, ‘मैं अपने कुछ अभिनेता दोस्तों के संपर्क में हूं, उनके घरों में भी पानी घुस गया है। इसका मतलब यह है कि बाढ़ से समाज के ऊपरी वर्ग पर भी फर्क पड़ा है।’

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि स्थिति में जल्द सुधार होगा। मैंने कई लोगों से बात की लेकिन पिछले दो दिनों से बिजली नहीं होने की वजह से उनके फोन बंद हैं।’

अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘सैन्यबल बचाव कार्यों में लगा हुआ है। मैं सिर्फ लोगों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि रेडियो प्रस्तुतकर्ता इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’

अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए बाढ़ पीडि़तों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

 

Related Articles

Back to top button