लखनऊ

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ आर्योदय का शुभारम्भ

लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ वार्षिकोत्सव आर्योदय 2020 का शुभारम्भ। आर्योदय हमेशा से ही कालेज के आकर्षण का केंद्र रहा है। इस पूरे कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया, जिसमें से 29 फरवरी 2020 को आर्या-कृति और आर्या-विद का समायोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम में कॉलेज के चैयरमेन के. जी. सिंह, प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह और मुख्य अतिथि के रूप में आर्ट्स कॉलेज के भूतपूर्व प्रोफेसर नियाज अहमद सहित प्रबंधन कमेटी के सदस्य, शिक्षकगण मौजूद रहे। “आर्या-कृति” के सभी प्रतिभागियों ने कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। यह प्रतियोगिता कॉलेज के चारों हाउस नालंदा, वल्लभी, तक्षशिला और उज्जैन के बीच की गयी। आर्या-कृति में कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई गयी-जैसे रंगोली, मेहँदी, टी-शर्ट पेंटिंग, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग, कुक विदाउट फायर और वेस्ट मटेरियल युटीलाइजशन। सभी प्रतिभागिओं ने दिए गए थीम को मद्देनजर रखते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में चेयरमैन के. जी. सिंह, प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह और मुख्य अतिथि के रूप में आर्ट्स कॉलेज के भूतपूर्व प्रोफेसर नियाज अहमद मुख्य जज के रूप में उपस्थित रहे।

इसके बाद ‘आर्या-विद’ में कविता, स्लोगन राइटिंग, न्यूज कोलाज, पोस्टर प्रेजेंटेशन, मॉडल प्रेजेंटेशन, क्विज, डिबेट और एक्सटेम्पोर मुख्य प्रतियोगिताएं रहीं जिसमें सभी हाउस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिभागिओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये। कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा की इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं को अपने हुनर दिखने का पूर्ण अवसर देना है ताकि वो अपनी सभी प्रतिभाओं को सबके समक्ष रख सकें। आर्यकृति की रंगोली प्रतियोगिता में नालंदा हाउस ने बाजी मारी, वहीँ टी-शर्ट्स पेंटिंग में उज्जैन ने पहला स्थान अपने नाम किया. बात करें कुक विथआउट फायर की तो वल्लभी ने अपने जायके का तड़का लगाते हुए जीत अपने नाम की। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में उज्जैन हाउस पहले नंबर पर रहा, पॉट पेंटिंग में तक्षशिला ने जीत अपने नाम की। वहीँ बात करें आर्यविद की तो मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तक्षशिला ने हासिल किया, वहीँ न्यूज कोलाज में नालंदा ने बाजी मारी। बात पोस्टर मेकिंग की करे तो तक्षशिला ने जीत का परचम लहराया। वहीँ क्विज प्रतियोगिता में वल्लभी ने बाजी मारी और पहला स्थान अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button