मनोरंजन
आलिया भट्ट की इस बात को लेकर वरुण धवन को आया बहुत गुस्सा, कह दिया- पागल

बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन आज हर फिल्म निर्देशक की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। उन्होंने अब तक कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन दिनों वह अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा– मेड इन इंडिया’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का यह दोनों ही सितारे जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस बीच वरुण धवन ने अपनी खास दोस्त आलिया भट्ट को लेकर बड़ी बात कही है।

अपनी दोस्त आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए वरुण धवन ने कहा- ‘आलिया भट्ट अभी भी अपने अभिनय के कद के हिसाब से बहुत कम फीस लेती हैैं। मैंने आलिया को कई बार कहा है कि तुम बहुत पागल हो जो समान फीस नहीं लेती हो। तुम्हें अपनी फीस बढ़ाने की जरूरत है।’ पता हो कि वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ में सभी फिल्में हिट दी हैं।
इन दोनों ने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दर्शकों ने परदे पर इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था। वहीं बात करें वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म की तो अनुष्का और वरुण अपनी इस फिल्म का प्रमोशन गांव और शहर दोनों जगह कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यह दोनों संबंधित शहर के शिल्प और कौशल विकास से जुड़ी चीजों के बारे में भी वहां के लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ में वरुण ‘मौजी’ नाम के टेलर का किरदार कर रहे हैं, जबकि अनुष्का यानी ‘ममता’ वरुण की पत्नी का रोल कर रही हैं। साथ ही वह वरुण के कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम करती है। चूंकि फिल्म के सारे किरदारों को गांवों से जुड़ा दिखाना था इसलिए फिल्म में हर किरदार को देहाती लुक में रखा गया है। ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं, जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म के 28 सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।