टॉप न्यूज़ब्रेकिंगमनोरंजन

मोदी पर फिल्म को लेकर चुनाव आयोग पंहुचे विवेक ओबेराय

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग पंहुचे मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए विवेक ओबेराय आज चुनाव आयोग पंहुचे। विवेक के साथ उनके वकील हितेश जैन भी थे। विवेक ओबेराय ने इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। कांग्रेस तथा कुछ अन्य दलों की तरफ से चुनाव आयोग में इस फिल्म के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए इसे आचार सहिता का उल्लंघन बताया है। आयोग ने इसी आधार पर फिल्म के सभी चारों निर्माताओं को नोटिस जारी करते हुए 30 मार्च तक जवाब देने को कहा था। फिल्म के निर्माताओं में विवेक के पिता सुरेश ओबेराय और संदीप सिंह का नाम शामिल है।

संदीप सिंह भी विवेक ओबेराय के साथ चुनाव आयोग पंहुचे थे। विवेक के वकील हितेश जैन का कहना है कि हमने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रख दिया है और हमें विश्वास है कि आयोग का फैसला हमारी फिल्म के पक्ष में आएगा। हितेश जैन का कहना था कि हमारी फिल्म के प्रदर्शन को लेकर आचार संहिता का मामला नहीं बनता। वे साथ में जोड़ते हैं कि इसे लेकर अंतिम फैसला चुनाव आयोग को करना है। वे कहते हैं कि हमें विश्वास है कि तय कार्यक्रम के अनुसार, हमारी फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी।

उधर, शुक्रवार को बांबे हाईकोर्ट में भी इस फिल्म के रिलीज से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई होनी है। भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बांबे हाईकोर्ट में दायर याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म के रिलीज का विरोध किया है और इसके रिलीज को चुनाव आयोग द्वारा तय आचार सहिता का उल्लंघन माना है। इसके अलावा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से भी इस फिल्म के रिलीज का विरोध किया गया है। मनसे ने महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन न होने देने की धमकी भी दी है।

Related Articles

Back to top button