व्यापार

इंटरकनेक्शन पर ट्राई की मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ बैठक आज

pr-27नई दिल्ली: ट्राई ने दूरसंचार क्षेत्र में नया-नया प्रवेश करने वाली रिलायंस जियो और एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया जैसे क्षेत्र के पुराने खिलाडिय़ों के बीच ‘पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट’ यानी काल को प्रवेश देने के मार्ग पर विवाद का समाधान ढूंढने के लिए एक बैठक बुलाई है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘इंटरकनेक्शन के मुद्दे पर ट्राई कल दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के साथ बैठक करेगा।

’दूरसंचार ऑपरेटर्स के औद्योगिक संगठन (सीओएआई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखा है कि मौजूदा सेवाप्रदाता ‘ऐसी इंटरकनेक्ट सुविधा देने के लिए बाध्य नहीं है जो गैर-प्रतिस्पर्धी’ हो। उसने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए ‘फिर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ को बहाल करने के लिए कहा है।

 

Related Articles

Back to top button