ज्ञान भंडार

इंटरनेट से जुड़ी ये बात जानकर आप हो जाएंगे हैरान

internet-1454145598एक सेकंड समय नापने की सबसे छोटी इकाई है। लेकिन आज के वक्त में इसी एक सेकेंड के दौरान ही इंटरनेट की दुनिया में बहुत कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं। ताजा आंकड़े कहते हैं कि अब एक सेकंड में दुनिया की 46.1 फीसदी आबादी यानी करीब 3.4 अरब लोग ऑनलाइन होते हैं। 

साल 1998 में गूगल में पूरे दिन में महज 10 हजार सर्च होती थीं, जो अब हर सेकंड 54 हजार से अधिक हो गई हैं। यानी दिनभर में चार अरब 66 करोड़ 56 लाख सर्च गूगल पर होती हैं। यानी सालभर में दुनियाभर में 1.2 ट्रिलियन सर्च गूगल में होती है। 

एक सेकंड के अंदर ही करीब 7000 ट्वीट होते हैं यानी 50 करोड़ ट्वीट रोजना और सालभर में करीब 200 अरब ट्वीट हो जाते हैं।हर सेकंड में 20 हजार लोग फेसबुक पर होते हैं और इतनी ही देर में पांच नए फेसबुक एकाउंट बनाते हैं। हर सेकंड में इंस्‍टाग्राम में 729 तस्‍वीरें अपलोड होती हैं और स्‍काईप के जरिये 2,177 कॉल्‍स की जाती हैं

Related Articles

Back to top button