दिल्लीराष्ट्रीय

इंडियन ऑयल के पाइपलाइन से तेल चोरी,मिली लोहे की जाली के नीचे सुरंग

2015_12image_14_20_050346000indian-oil-llनई दिल्ली: इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइपलाइन से तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। उत्तम नगर स्थित एक कमरे में सुरंग बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया गया। यह पाइपलाइन मथुरा तेल शोधक कारखाने से जालंधर तक जाती है।इंडियन ऑयल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरंग का खुलासा किए जाने के बाद अधिकारियों ने उत्तम नगर थाने में तेल चोरी, पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने, जानमाल का क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी मकान मालिक व उसके केयरटेकर की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक ,इंडियन ऑयल कंपनी को कुछ दिनों से पाइप लाइन में प्रेशर ड्रॉप के सिग्नल मिल रहे थे। हालांकि पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने सेना से रिटायर्ड कर्मियों को नियुक्त कर रखा है जो दिन-रात पेट्रोलिंग करते रहते हैं।रात पेट्रोलिंग टीम भगवती गार्डन एक्सटेंशन में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों को तेल की गंध महसूस हुई। साथ ही वहां की मिट्टी भी गीली थी। गीली मिट्टी के सामने एक प्लॉट था, जिसमें एक कमरा बना हुआ था और बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। शक होने पर सुरक्षा कर्मियों ने उत्तम नगर थाने को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ डाला। तलाशी के दौरान एक कमरे में गीली और ढीली मिट्टी मिली। उसकी खुदाई करने पर लोहे की जाली के नीचे सुरंग बनी हुआ मिली और अंदर जाने के लिए लकड़ी की सीढ़ी लगी हुई थी। जिसके आगे आठ फीट का गड्ढा था। जिसमें तेल भरा हुआ था।

Related Articles

Back to top button