खली की एकेडमी के 30 रेसलर भी शो का हिस्सा बनने के लिए हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। दो जोन और पांच सेक्टर में स्टेडियम को बांटा गया है। करीब 18 हजार लोग इस मेगा शो के गवाह बनेंगे।
‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ सीरीज का खली मेगा शो बुधवार को हल्द्वानी में गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होगा। इस शो का आयोजन सीएम फॉर यूथ और आईबीएस कंपनी मिलकर कर रही हैं। शो के लिए सभी रेसलरों ने कमर कस ली है। ब्रूडी स्टील ने तो खली को डेथ वारंट भी भेज दिया है और खली को तैयार रहने की चुनौती दी है।
शो के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर ली है। गौला पुल से ही पुलिस ने बैरियर बना दिए हैं। दर्शकों को चार जगह से सुरक्षा जांच के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। पहले बेरिकेडिंग में एल्कोहाल की जांच की जाएगी। दोपहर चार बजे दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
साढ़े चार बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। इसके बाद छह बजे सीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम साढ़े छह बजे से रेसलिंग शुरू होगी। स्टेडियम में पांच 15 गुना 10 की एलईडी लाइट लगाई गई हैं ताकि जनरल सीट पर बैठने वाले दर्शक भी रेसलिंग का लुत्फ उठा सके।