व्यापार

इंडिया फर्स्ट लाइफ ने किया पेंशन सेगमेंट में प्रवेश, पेश की पेंशन स्कीम

pension_650x400_81449027645ई दिल्ली: निजी क्षेत्र की कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने निवेश पर नौ प्रतिशत गारंटीशुदा प्रतिफल वाली एक पेंशन कोष योजना के साथ पेंशन क्षेत्र में प्रवेश किया।

इंडियाफर्स्ट गारंटीशुदा सेवानिवृत्ति योजना गैर-संबद्ध, भागीदारी वाली एंडोमेट योजना है। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आर एम विशाखा ने कहा कि यह योजना उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी सेवानिवृत्ति संबंधी योजना के प्रति सजग हैं और चाहते हैं कि वे वित्तीय रूप से हमेशा सक्षम रहें।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सुरक्षित दीर्घकालिक वित्तीय योजना है जिसके तहत शुरआती सालों में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम पर नौ प्रतिशत प्रतिफल की गारंटी और बाद के वषरें में कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी का फायदा शामिल होगा।’’ इसके अलावा इसने पालिसी धारकों को इस पर प्रीमियम भुगतान में लचीलापन मुहैया कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button