राष्ट्रीय

इंद्राणी के यूरिन सैंपल से बड़ा खुलासा, जेल प्रशासन सकते में

indrani-55e207d51a8c9_exlstदस्तक टाइम्स/ एजेंसी. नई दिल्ली 10 अक्टूबर. दवा के ओवरडोज के कारण कई दिनो तक अस्पताल में भर्ती रहने वाली इंद्राणी मुखर्जी के मामले में नया मोड़ आया है। शीना बोरा मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी के यूरिन सैंपल में कोकीन की पाई गई है।
यह बात तब सामने आई जब जे.के. अस्पताल की डिस्चार्ज समरी रिपोर्ट जारी हुई। इसके मुताबिक इंद्राणी ने कोकीन लिया था जिस वजह से वो बेहोश हो गई थी।
इस खुलासे के बाद यह जांच भी की जाएगी कि आखिर इंद्राणी तक जेल में कोकीन कैसे पहुंची। वहीं इंद्राणी को अस्पतला में भर्ती किए जाने की जांच सीबीआई करेगी।
सीबीई ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि इंद्राणी के सारे सैंपल को सुरक्षित रखा जाए और इस घटना की रिपोर्ट भी मांगी है।
बताते चलें कि इंद्राणी की तबीयत बीते 2 अक्टूबर को खराब हो गई थी जिसके बाद उसे जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिर इंद्राणी को 4 दिन बाद छुट्टी दे दी गई थी।
शुरुआत में डॉक्टरों ने बताया था कि उसने मिर्गी की दवा का ओवरडोज लिया था, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट्स से मामला और उलझ गया था।

 

Related Articles

Back to top button