अजब-गजबटॉप न्यूज़मनोरंजन

इंस्ट्राग्राम पर दिखी सुष्मिता सेन की खूबसूरती, आखिर बना डाला अकाउंट

l_sushmita-sen-instagram-debut-571f5259daed5_lदो दशक तक सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपना इंस्ट्राग्राम पर अंकाउट बना लिया है। अंंकाउट बनाने के बाद सुष्मिता ने अपनी तीन चार तस्वीरों को अपने फैंस के लिए पोस्ट किया। 
l_sushmita-sen-instagram-debut-571f529958fa8_lएक तस्वीर में सुष्मिता ने अपने फैंस के लिए एक बीच के किनारे खड़े होकर वीडियो भी बनाई है।
l_sushmita-sen-instagram-debut-571f52b2cd86e_lपोस्ट की गई एक तस्वीर में सुष्मिता बोट पर नजर आ रही है।
l_sushmita-sen-instagram-debut-571f52e6cdbed_lकाफी लंंबे समय तक बॉलीवुड से जुड़े रहने के बाद सुष्मिता ने विदेश में अपनी एक निजी कपंनी खोल ली है जहां वे अपना ज्यादा समय देती है।

 

Related Articles

Back to top button