अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने की सात घंटे के युद्ध विराम की घोषणा

israel ceas fireइजरायल। इजरायल ने गाजापट्टी के कुछ इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने और विस्थापित फिलिस्तीनियों के उनके घर पहुंचने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मानवीय आधार पर यह युद्ध विराम सोमवार को सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा, लेकिन यह गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में लागू नहीं होगा।रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि इजरायल की सेना इस दौरान किसी भी हमले का जवाब जरूर देगी। उधर, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को कहा कि अमेरिका, गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित स्कूल के बाहर हमले की निंदा करता है, अमेरिका इस हमले से ‘स्तब्ध’ है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित एक स्कूल पर हमले की रविवार को निंदा की, जिसमें 10 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. यहां हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का एक और उल्लंघन करार दिया।

Related Articles

Back to top button