राष्ट्रीय

इन दिनों में करें हवाई सफर, कम देना पड़ेगा किराया

lowest-air-fare_20_08_2016नई दिल्ली। क्या आप सस्ते में हवाई यात्रा करना चाहते हैं। इसके लिए आपको न तो कोई कूपन भरना होगा और न ही किसी लकी ड्रॉ में शामिल होना होगा। आपको बस मंगलवार और बुधवार को अपनी यात्रा करनी होगी।

हफ्ते के बीच वाले दिनों में हवाई सफर करने वाले लोगों की संख्या सबसे कम होती है। ऐसे में डिमांड कम होने पर एयरलाइन का किराया भी कम हो जाता है। दरअसल, दुनियाभर में यह चलन जोरों पर है और अब भारत में भी इसकी झलक दिख रही है।

ट्रैवल कंपनी ‘मेक माय ट्रिप’ ने मार्च से जुलाई के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों के आंकड़े जमा किए। उसने पाया कि मंगलवार और बुधवार को सफर करने वाले यात्रियों को टिकटों के लिए सबसे कम भुगतान करना पड़ा। यह ट्रेंड चुनिंदा रूटों पर महीने के हर दिन के औसत किराए पर आधारित है।

जानकारों का कहना है कि साल के ज्यादातर समय इन दिनों में फ्लाइट्स की मांग सबसे कम होती है इसीलिए लोगों को कम किराया देना पड़ता है। विमानन सेवा देने वाली एक कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह चलन दुनिया भर में है और भारत भी इस दिशा में बढ़ रहा है

Related Articles

Back to top button