अद्धयात्म

इन 3 बातों के आंसू होते हैं बहुत पवित्र

walk-with-tears-5640465d25c41_l (1)दस्तक टाइम्स/एजेंसी- महापुरुषों और दार्शनिकों के वचन उनके अनुभव का सार हैं। मानव इतिहास में दर्ज हो चुके उनके वचन लोगों को न केवल हौसला देते हैं बल्कि सच की राह भी दिखाते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ अनमोल वचन और पढ़िए उन 3 बातों के बारे में जिनमें निकले आंसू बहुत पवित्र होते हैं।

तीन बातें कभी न भूलें- प्रतिज्ञा करके, कर्ज लेकर और विश्वास देकर। – महावीर
तीन बातें करो- उत्तम के साथ संगत, विद्वान के साथ वार्तालाप और सहृदय के साथ मैत्री। – विनोबा

 

तीन के आंसू पवित्र होते हैं- प्रेम के, करुणा के और सहानुभूति के। – बुद्ध

 तीन चीजेंः धन गया तो कुछ नहीं गया, स्वास्थ्य गया तो कुछ गया और चरित्र गया तो सबकुछ गया। – अंग्रेजी कहावत 

Related Articles

Back to top button