टीम इंडिया के वंडर ब्वॉय पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। 18 वर्ष 329 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन की धामकेदार खेली।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। वह 132 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाज 100 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में दोनों पारी मिलाकर 4 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। वहीं, फील्डिंग में जडेजा ने अजीबोगरीब तरीके से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हेटमेयर (10) को रनआउट किया। जडेजा ने 38 टेस्ट मैचों में 33.21 की औसत से 1395 रन अपने नाम किए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्श किया। उन्होंने पहली पारी में 37 रन देकर 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को सस्ते में निपटाया। वहीं, दूसरी पारी में अश्विन ने 71 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 10 ओवर में 62 रन देकर 1 विकेट लिए, जबकि दूरी पारी में उन्होंने 14 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट लिए। कल मिलाकर उन्होंने इस मुकाबले में 7 विकेट अपने नाम किए।