BREAKING NEWSCrime News - अपराधLucknow News लखनऊTOP NEWS

केजीएमयू में फर्जी ड्यूटी पास बना रहा वार्ड ब्वॉय

लखनऊ: केजीएमयू  (KGMU) ट्रामा सेंटर के मेडिसिन विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग वार्ड ब्वॉय आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में घुसकर जाली ड्यूटी पास बना रहा था। इससे पहले की जाली पास अनाधिकृत लोगों के हाथों में पहुंचते, फार्मासिस्ट ने वार्ड ब्वॉय को रंगे हाथ पकड़ लिया।

चौक पुलिस के मुताबिक तीनों जाली पास में सीएमओ ट्रामा सेंटर की मुहर लगी थी। चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। केजीएमयू (KGMU) के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आरएएस कुशवाहा ने बताया कि ट्रामा सेंटर के मेडिसिन विभाग में आउटसोर्स के तहत राशिद अंसारी बतौर वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत है। 4 अप्रैल को राशिद अंसारी आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में पहुंचा। उसने ट्रामा सेंटर के सीएमओ की मोहर लगाकर तीन लोगों के फर्जी ड्यूटी पास तैयार किए। इससे पहले कि वह पास लेकर बाहर निकल पाता, फार्मासिस्ट गौरव कुमार सिंह कमरे में पहुंच गए। उन्होंने राशिद को पास के साथ पकड़ लिया। फार्मासिस्ट ने मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की।

आरोप सही मिलने के बाद गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर ने चौक कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राशिद अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि केजीएमयू द्वारा आरोपी राशिद अंसारी को सुपुर्द नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही मिलने पर राशिद को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button