अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में हिंसा,12 मरे

bombबगदाद (एजेंसी)। इराक में शिया तीर्थयात्रियों को निशा बनाकर मंगलवार को किए गए  विस्फोटों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी। सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को नाम जाहिर ने करने की शर्त पर बताया कि राजधानी बगदाद से 3० किलोमीटर दक्षिण महमौदिया कस्बे के समीप एक आत्मघाती ने शिया तीर्थयात्रियों की भीड़ में घुसकर विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गए। सूत्र ने बताया कि राजधानी के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से के नया बगदाद जिले में जुलूस की शक्ल में जा रहे तीर्थयात्रियों पर हमलावरों ने दो हैंडग्रेनेड फेंके  जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। इसके अलावा बगदाद के पूर्वी जिले मश्ताल में हमलावरों ने शिया श्रद्धालुओं के एक समूह पर हैंडग्रेनेड फेंका  जिससे दो की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। बतायागया है कि तीर्थयात्री शियाओं के पवित्र शहर कर्बला की पदयात्रा कर रहे थे। कर्बला में अगले हफ्ते धार्मिक अनुष्ठान अरबाईन का आयोजन होना है।

Related Articles

Back to top button